पांच दुकानों से भरे गये नमूने

CRIME FARRUKHABAD NEWS FOOD & SUPPLY POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार से खोया, घी, पापड़, पास्सा आदि के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंचते ही मिलावटखोर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें का चौक बाजार में खोया बेचने आये नागेश्वर पुत्र धनपाल कोरी निवासी बिरसिंहपुर हरिहरपुर राजेपुर के खोये का नमूना भरा। वहीं शहर के लाल सराय स्थित राहुल गुप्ता पुत्र सुरेशचन्द्र गुप्ता की दुकान से घी का सेम्पुल भरा गया। किराना बाजार के लक्ष्मी नारायण पापड़ भण्डार की दुकान से पापड़ का नमूना लिया। यहीं के राजेश खण्डेलवाल पुत्र कैलाशचन्द्र की दुकान से पास्सा का नमूना लिया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने पांचाल घाट से बंगाली स्वीट हाउस की दुकान पर जाकर पेड़ा का नमूना भरा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सभी नमूने संग्रहीत कर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजे गये हैं।