फर्रुखाबाद : होली पर गरीब व दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर गुझिया व गुलाल का उपहार मिलने से खुशी साफ नजर आयी। बच्चों ने गुझिया की मिठास का आनंद लिया और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।
आवास विकास स्थित रिप्स निर्धन दिव्यांग सेवा शिक्षण संस्थान ने होली को देखते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के कार्यकारी सदस्य अशोक अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी आशा अग्रवाल व पुत्रवधू स्वेता अग्रवाल के साथ पहुंचे। उन्होंने बच्चों को गुझिया भेंट कर गुलाल लगाया। कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा नामक एक नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान अशोक अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी आती है तो यही इंसान की कमाई होती है। इस दौरान संस्था के संचालक धीरेन्द्र सिंह फौजी के साथ ही साथ दिव्या पाठक, श्रुति अवस्थी, चांदनी कुशवाह, प्रियंका गिहार, नेहा गिहार, पूनम कश्यप आदि छात्र उपस्थित रहे।