Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeCRIMEयुवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का शक

युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का शक

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम बिलावलपुर प्रहलाद की मढैया निवासी युवक रंजीत राजपूत पुत्र रामौतार की हत्या कर शव फेंक दिया गया| जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने जानकारी होने पर शव को पोस्टमार्टम भेज मुकदमा दर्ज कर लिया|

बुधवार सुबह कुछ लोगो ने रंजीत की लाश पड़ी देखी तो परिजनों को सूचना दी गयी| मौके पर पंहुचे परिजनों ने बताया की रंजीत बीती रात से गायब था| उसकी लाश सुबह पड़ी मिली| रंजीत के गले पर रस्सी के निशान थे| जिससे यह शक जताया जा रहा है की उसकी गला दबाकर हत्या की गयी| घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अशोक कुमार, सीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष संदीप राठौर घटना स्थल पंहुचे और जाँच पड़ताल की| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक शराब पीने का आदी था| उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में किये जाने का भी शक जताया जा रहा है| मृतक की माँ कमला देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

मृतक के बड़े के छोटे भाई राजीव ने थाने में दी तहरीर में कहा है की बीती रात तकरीबन 8 बजे गाँव के ही नीरज पुत्र रामसिंह, सबनू पुत्र रामआसरे मंदिर चलने की बात कहकर ले गये थे| बुधवार को रंजीत की लाश नीरज के घर के सामने पड़ी मिली| तहरीर में कहा गया है की सबनू व नीरज ने रंजिशन मेरे भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया | थानाध्यक्ष संदीप राठौर ने बताया की जाँच की जा रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments