Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEलखनऊ: ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी

लखनऊ: ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घर में घुसे संदिग्ध आतंकी से एटीएस से मुठभेड़ चल रही है। आतंकी के खिलाफ इस मोर्चे पर आइजी एटीएस और भारी फोर्स मौके पर लगी है। मकान में घुसे इस आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है। एके 47 गन के साथ बताया जा रहा है कमरे में अपने को बंद कर रखा है। आतंकी मुठभेड़ के चलते लखनऊ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी। मलिहाबाद निवासी बादशाह खान के मकान में 3 युवक पिछले 2 माह से रह रहे थे।
ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में संदिग्ध आतंकी की तरफ से फायरिंग की गई । एटीएस की टीम का ऑपरेशन जारी
ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में हो रही है फायरिंग, संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से की जा रही है फायरिंग। यूपी एसटीएफ का आपरेशन जारी, ठाकुरगंज राजधानी का बेहद घना इलाका है, ठाकुरगंज में फायरिंग से चारों तरफ दहशत का माहौल, मौके पर एटीएस के 20 कमांडों मौजूद हैं। आईजी एटीएस असीम अरूण मौके पर पहुंचे, एडीजी एटीएस दलजीत चौधरी भी मौके पर, कमांडो और आतंकवादी में फायरिंग जारी, एडीजी एलओ ने फायरिंग की पुष्टी की, हाजी कालोनी मस्जिद के पास छिपा है आतंकी, 25 मिनट से लगातार हो रही है फायरिंग एटीएस की टीम ने संभाला मोर्चा।

लखनऊ थाना काकोरी क्षेत्र के अंधे चौकी के हाजी कालोनी में एटीएस की आतंकवादियो से फायरिंग जारी। संदिग्ध आतंकवादी का लिंक मध्य प्रदेश से है यहां एक संदिग्ध आतंकी होने की गुप्त सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ की टीम ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में घेराबंदी करके एक ऑपरेशन को अंजाम दिया। एटीएस के इस ऑपरेशन को डीजीपी जावीद अहमद ऑपरेट कर रहे थे। उनके अलावा आईजी एटीएस असीम अरुण भी ऑपरेशन की मोनिटरिंग में लगे हुए थे। एटीएस को इनपुट मिलने के बाद जब उसका घेराव कर आत्मसमर्पण करने को बोला गया तो उसने कहा कि मैं शहादत हासिल करना चाहता हूं। उसे पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है। संदिग्ध के आज भोपाल-उज्जैन के बीच हुए ट्रेन बम धमाके में भी संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है।
ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में मुखबिर ने सूचना दी थी कि यहां आतंकी घुसे हैं।

जब एटीएस पहुंची तो संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।लखनऊ में हाजी कॉलोनी इलाका काफी पुराना है। यहां काफी मकान नए भी बने हैं। यूपी एटीएस आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश में लगी है। ताकि पूरे कनेक्शन का पता चल सके। फोर्स इस बात का ख्याल रख रही है कि फायरिंग में किसी नागरिक की जान न जाए। खुद एटीएस के आईजी मोर्चा संभाले हुए हैं।
काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में भारी संख्या में एटीएस की टीम लगी रही। बताया जा रहा है आतंकी से मुठभेड़ के दौरान जब टीम ने फायरिंग की तो उसने भी गोलियां दागना शुरू कर दिया। ऑपरेशन में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी ATS ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ है। उसने ATS पर हमला किया था जिसके बाद फोर्स ने हमला किया। हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
विस्फोटक होने की आशंका
उप्र पुलिस के प्रवक्ता आइजी एसटीएफ रामकुमार ने बताया कि हाजी कालोनी में आतंकी को बाहर निकालने की चल रही बातचीत। कानपुर निवासी सैफुल के आतंकी होने के बारे में थी सूचना। उसके पास विस्फोटक होने की आशंका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments