Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEसभासद सहित चार 107/16 में पाबंद

सभासद सहित चार 107/16 में पाबंद

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में बीते 2 फरवरी की देर रात भूमि कब्जे के विवाद में सभासद सुरजीत कटियार ने पड़ोसी के घर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| जिसमे पुलिस ने सभासद व उसके भाई सहित आठ-दस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था| मंगलवार को पुलिस ने सभासद सहित चार को 107/16 में पाबंद किया है|

नरायनपुर निवासी विकास कटियार की पत्नी कविता कटियार ने सभासद सुरजीत कटियार व भाई नीतू कटियार व आठ-दस अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी थी| की उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ व फायरिंग की| पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147,148,149,452,504,307,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था| मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने सभासद सुरजीत वर्मा उनके भाई जीतू कटियार व विरोधी पक्ष के विकास कटियार को धारा 107/16 के तहत (शांति भंग की आशंका) में पाबंद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments