फर्रुखाबाद: होली आते ही जनपद में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों की पौबारह हो गयी है, फिर चाहे खोये में मिलावट करने की बात हो या फिर बाजार में मिल रहे अन्य मिष्ठाव व अन्य खाद्य सामग्री। सभी में कुछ न कुछ मिलावट करके आम जनता के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ शहर में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान मिलावटखोरों में हड़कंप की स्थिति रही।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सचल दल के साथ याकूतगंज, पांचाल घाट, हथियापुर में छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान व्यापारियों के द्वारा बेची जा रही खाद्य सामग्री का नमूना भरकर खाद्य विश्लेषक को जांच के लिए भेजा गया। इस दौरान सौदान सिंह पुत्र राम सिंह निवासी यादव मार्केट पांचाल घाट के बर्फी के नमूने को जांच के लिए भेजा गया। वहीं मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर के मूलचन्द्र पुत्र श्रीपाल के बेसन के लड्डू का नमूना भरकर जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मुलायम सिंह पुत्र गंगाराम राजपूत निवासी पिथूपुर मेहदिया याकूतगंज के पेड़ों का नमूना लिया। सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य विश्लेषको भेज दिया गया। वहीं अधिकारियों ने कहा कि छापामार कार्यवाही जारी रहेगी। मिलावटखोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाया जायेगा।