फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बिर्राबाग कादरीगेट निवासी 44 वर्षीय रमा तिवारी पत्नी स्वर्गीय सुनील तिवारी को उसके पुत्र वधू के चाचा ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल के पुत्र पवन तिवारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है|
रमा तिवारी पत्नी स्वर्गीय सुनील तिवारी के पुत्र पवन तिवारी ने अपनी पत्नी साधना पुत्री विनोद शुक्ला के चाचा प्रमोद शुक्ला व उसके एक अज्ञात साथी पर गोली मारकर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है| मुकदमे में रमा देवी का मकान उसकी पुत्रबधु साधना के नाम करने के चलते आरोपी द्वारा गोली मारने का जिक्र है|
कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने बताया की जाँच की जा रही है| जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी|