फर्रुखाबाद: जिले की फिजाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है। 11 मार्च को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। जैसे-जैसे होली नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे होली पर्व को लेकर शहर व कस्बों में होली के गीत भी सुनाई पड़ने लगे हैं। रविवार को होलिकाष्ठक शुरू होते ही जिले के बाजार भी परवान चढ़ गये हैं। होली को लेकर दूर दराज नौकरी कर रहे लोग अपने गांव लौट रहे हैं तो वहीं बाजार में रंग, पिचकारी, मास्क की धूम है। इस वर्ष मोदी मास्क लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
बाजार में विभिन्न प्रकार की पिचकारियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। जलपरी और वाटरगन 600 रुपये में उपलब्ध है। स्कूल बैग पिचकारी ढाई सौ से पांच सौ रुपये, गन वाली पिचकारी 1500 रुपये, फैन्सी बिग 100 से 250 रुपये, थ्रीडी टंकी 500 रुपये, एके 47 पिचकारी 250 रुपये में उपलब्ध है। पिचकारियों के साथ ही साथ बाजार में विभिन्न प्रकार के मास्क भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस बार मोदी व क्रिश के मास्क लोगों को खूब भा रहे हैं। बाजार में मोदी मास्क 150 रुपये व क्रिश मास्क 160 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक्री हो रहे हैं।
ट्रेनों में सीट फुल, तत्काल ही बना सहारा
होली के त्यौहार को लेकर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में लोगों को रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस दौरान यात्रा करने वाले लोग तत्काल के ही सहारे हैं।