Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमण्डी से निकलेगी आलू किसान बचाओ यात्रा

मण्डी से निकलेगी आलू किसान बचाओ यात्रा

फर्रुखाबाद: शहर के सातनपुर स्थित आलू मण्डी से मंगलवार 7 मार्च को आलू किसान बचाओ यात्रा रवाना होगी। 8 मार्च को किसान राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

मण्डी में आयोजित की गयी बैठक के दौरान आलू किसान बचाओं यात्रा की रूपरेखा तैयार की गयी। जिसमें यात्रा संयोजक अशोक कटियार ने कहा कि यात्रा सुबह 10 बजे सातनपुर मण्डी से रवाना होकर कमालगंज होते हुए कन्नौज, बिल्हौर, कानपुर में किसानों का समर्थन प्राप्त कर मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचेगी। मण्डलायुक्त को ज्ञापन देकर उन्नाव के लिए रवाना होगी। इसके उपरांत 8 मार्च को उन्नाव में किसानों का समर्थन प्राप्त कर हजरतगंज सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आलू किसान तबाह हो रहा है। यदि समय रहते प्रभावी कदम न उठाये गये तो किसान आत्महत्या को विवश हो जायेंगे।
इस दौरान आलू आढ़ती सतीश वर्मा, सुधीर शुक्ला, अरविंद राजपूत, अशोक राजपूत, बंटी यादव, शैलेन्द्र यादव, कुवंरजीत, पंकज कटियार, रामरतन शाक्य, मुन्नू सिंह, संजू तिवारी आदि किसान व आलू आढ़ती मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments