Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण के घर ताला तोड़कर लाखों के नगदी जेबर साफ

ग्रामीण के घर ताला तोड़कर लाखों के नगदी जेबर साफ

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) थाना कमालगंज के ग्राम नसरतपुर निवासी शिवरतन पुत्र नत्थू सिंह यादव के घर बीती रात चोरो ने ताला तोड़कर लाखों के नगदी जेबर साफ कर दिये। घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

शिवरतन बीती रात अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी चोर मकान के पीछे से चढ़कर ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और कमरों का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से में रखे 42600 रुपये की नगदी व लाखों के जेबरात पर हाथ साफ करके निकल गये। सुबह 5 बजे शिवरतन जब सो कर उठे तो उन्होंने दूसरी मंजिल पर दरबाजे खुले देखे तो चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी और जांच पड़ताल की। मामले के सम्बंध में शिवरतन ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद थाने के उपनिरीक्षक तहसीलदार वर्मा ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments