Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपह्रत युवक को पांचाल घाट पर छोड़ गये कार सवार

अपह्रत युवक को पांचाल घाट पर छोड़ गये कार सवार

फर्रुखाबाद: जनपद फिरोजाबाद के मोहल्ला हिमायूंपुर कोतवाली दक्षिण निवासी राहुल कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र राठौर को कुछ कार सवार लोग कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर छोड़ गये। डायल 100 ने युवक राहुल को कोतवाली पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली में बैठे राहुल ने बताया कि बीते शनिवार को वह जनपद एटा जा रहा था। जब वह टूण्डला पहुंचा तो ओवर ब्रिज के निकट एक वृद्व ने आटे की बोरी को वैन में रखवाने के लिए कहा। राहुल का कहना है कि जब वह बोरी रखवा रहा था उसी समय उसे बेहोश करके गाड़ी में डाल लिया गया। राहुल कुमार की बातों पर विश्वास करें तो उसने बताया कि कार सवार उसे एक वियावान जंगल में ले गये। जहां कुछ लोग अग्निकुण्ड के आसपास बैठकर अनुष्ठान कर रहे थे। उन लोगों ने उसे जमीन पर लिटा दिया। मंगलवार की शाम कार सवार उसे यह कहकर पांचाल घाट पुल के निकट छोड़ गये कि उसके पिता सुभाषचन्द्र राठौर यहीं से ले जायेंगे। राहुल का आरोप है कि वैन चालकों ने उससे 17 हजार रुपये, मोबाइल फोन आदि सामान लूट लिया। सूचना मिलने पर डायल 100 ने राहुल को कोतवाली पहुंचा दिया।

कोतवाली प्रभारी डी के सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। राहुल के पिता सुभाषचन्द्र राठौर के हबाले कर दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments