Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचूल्हे की चिंगारी ने राख किये 14 आशियाने, मवेशी जले

चूल्हे की चिंगारी ने राख किये 14 आशियाने, मवेशी जले

फर्रुखाबाद: (कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंधौली में मंगलवार शाम लगी चूल्हे की चिंगारी से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में 14 घर आ गये। जिनमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। कई मवेशी भी जलकर मरे।

गांव के बसीर की पत्नी बतूलन मंगलवार शाम चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी चटख कर उसके छप्पर पर जा गिरी। चिंगारी को शोला बनते देर नहीं लगी। कुछ ही देर में बसीर की झोपड़ी को आग ने अपने बस में कर लिया। आग इतनी भयावह थी कि अगले ही पल उसने वसीर के पड़ोसी महमूद, शहरुद्दीन, शमशाद, फद्दन, रसीद, रामकिशन, श्यामवीर, सुखलाल, बृजभान, गुड्डी बेगम व साधू सहित 14 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकाण्ड में बसीर की पत्नी बतूलन तो झुलसी ही साथ ही साथ उसकी 10 हजार की नगदी और अन्य घरेलू सामान भी जल गया। तीन बकरी भी मौत के आगोश में चली गयीं। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ कोतवाल दधिवल तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments