Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME-प्रेम त्रिकोणपति की आत्महत्या में पत्नी सहित पांच पर मुकदमें के आदेश

पति की आत्महत्या में पत्नी सहित पांच पर मुकदमें के आदेश

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पैथान निवासी मोनू मिश्रा पुत्र सुभाषचन्द्र मिश्रा के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिये हैं।

मृतक मोनू मिश्रा के पिता सुभाषचन्द्र मिश्रा द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में याचिका की थी कि उसके बड़े पुत्र मोनू मिश्रा का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी रामकुमार की पुत्री पूजा के साथ हुआ था। मोनू मिश्रा नोयडा में प्राइवेट नौकरी करता था। परन्तु उसकी पत्नी पूजा, सास कृष्णा देवी उर्फ प्रेमलता, पूजा की बहन प्रीती व भाई शिवा यह चाहते थे कि मोनू पूजा के साथ ही रहे और सबको नोएडा में ही साथ रखे। मोनू इन सबको एक साथ वहां नहीं रख सकता था और उसने मना किया था। इसी बात को लेकर पूजा व मोनू मिश्रा में काफी दिनों से अनवन चल रही थी। एक गंगवार अज्ञात व्यक्ति मोनू मिश्रा का लगातार मानसिक उत्पीड़न करते थे और ताने देते रहते थे इसके साथ ही साथ आत्महत्या के लिए प्रेरित भी करते रहते थे।

वर्ष 2016 के प्रारंभ से ही मोनू मिश्रा, पत्नी व अन्य ससुराल वालों के तानों से परेशान हो गया था। 7 फरवरी 2016 को मोनू से उसकी पत्नी पूजा, कृष्णा देवी उर्फ प्रेमलता, प्रीती, शिवा व उक्त गंगवार ने उससे बात की और कहा कि तुम्हारा इस जिंदगी से अच्छा है कि तुम आत्महत्या कर लो। तुम अपने घर वालों के गुलाम हो। जिससे परेशान होकर मोनू मिश्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने कहा है कि वह और घर वाले नोएडा गये जहां उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। बाद में पुत्रवधू पूजा की मां ने कहा कि उसके देवर के साथ छोटी बेटी का विवाह कर दो। जिस पर उन्होंने मामले को टरकाया। जिससे आक्रोषित होकर पूजा ने कोतवाली कायमगंज में न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा मृतक मोनू मिश्रा और उनके परिवार वालों पर कराया। न्यायालय ने सुभाषचन्द्र मिश्रा की गुहार पर शहर कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments