Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमंदिर का दानपात्र तोड़ चढाव चोरी

मंदिर का दानपात्र तोड़ चढाव चोरी

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के साहबगंज चौराहा स्थित मंदिर से बीती रात चोरो ने दानपात्र तोड़कर चढ़ावा साफ़ कर दिया| सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में गये तो उन्हें मामले की सूचना हुई| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँचपड़ताल की|

साहबगंज चौराहे पर हनुमान जी का मंदिर है| जिसमे श्रद्धालुओं के दान देने के लिये दानपात्र लगा है | बीती रात के सन्नाटे में अज्ञात चोरो ने दानपात्र को तोड़कर उसमे से मंदिर का चढ़ावा चोरी कर लिया| जिसके बाद सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने गये तो दानपात्र टूटा देख वह सन्न रह गये| घटना की सूचना पर डायल 100 मौके पर आ गयी| कुछ समय बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुची|

घटना के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल करने के बाद पुलिस को गणेश प्रसाद गली निवासी श्याम सुन्दर गुप्ता ने तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments