फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) जिलाधिकारी के द्वारा कोटे की जांच के आदेश पर जांच करने पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक को शिकायत सही मिली। मौके से कोटेदार फरार हो गया। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी है।
जिलाधिकारी से ग्राम हुसैनपुर के कोटेदार सोनपाल की शिकायत की गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि कोटेदार ने फरवरी माह का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को जांच के आदेश दिये थे। सोमवार को क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक अशोक चैरसिया फोर्स के साथ ग्राम हुसैनपुर पहुंचे। सूत्रों की मानें तो अधिकारियों को देखकर कोटेदार मौके से खिसक गया। पूर्ति निरीक्षक ने कोटे पर भंण्डारित खाद्यान्न की जांच की। जिसमें 115 पैकिट गेहूं, 89 पैकिट चावल, दो ड्रम तेल व अन्य राशन मौके पर बरामद हुई। पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों के वयान भी लिये। पूर्ति निरीक्षक अशोक चैरसिया ने बताया कि जिलाधिकारी से की गयी शिकायत सही मिली है। कोटेदार ने फरवरी माह का राशन वितरित नहीं किया था। जांच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जिलाधिकारी मामले पर कार्यवाही करेंगे।