Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबच्चों की साल गिरह पर विद्यालय में बजी ढोलक

बच्चों की साल गिरह पर विद्यालय में बजी ढोलक

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम बुढ़नामऊ स्थित प्राइमरी विद्यालय के बच्चों की सालगिरह पर ढोलक की थाप पर पूरा विद्यालय खुशियों से झूम उठा। प्रधानाध्यापक की तरफ से बच्चों को उपहार भेंट किये गये।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने बताया कि अधिकतर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को पता नहीं रहता कि बच्चे का वास्तविक जन्मदिन कब है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में जन्मदिन की परम्परा से बच्चों के भीतर उत्साह का संचार देखने को मिला। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस माह एक दर्जन बच्चों कुमारी रजनी, खुशी, तपिश, राम, मैना, काजल, तनु, अजय, हेमंत, रजनी प्रथम को विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य शोभादेवी ने तिलक किया। बच्चों द्वारा व उनके परिजनों ने मंगल कामनायें ढोलक की थाप पर गायीं। प्रधानाध्यापक नानकचन्द्र ने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर पानी की बोतल उपहार दी। शुल्पाहार में बिस्किट का पैकिट भी भेंट किया गया। ढोलक की थाप पर बच्चे जमकर थिरके। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहायक अध्यापक नेहा मिश्रा, किरण, फरजाना, अंजू आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments