Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचंदा कर के पुलिस ने जुटाया लाश के लिये कफन

चंदा कर के पुलिस ने जुटाया लाश के लिये कफन

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लाल सराय स्थित सरकारी नलकूप में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी | मौके पर पंहुची पुलिस ने लाश के अंतिम संस्कार के लिये चंदा किया और उसके बाद लाश को ले गयी|

नलकूप संख्या आठ के पास लगे ट्रांसफार्मर के सटी हुई 36 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश देखकर लोग सन्न रह गये| युवक नीली पैंट, गुलावी और काली सफेद दो टीशर्ट पहने था| तलाशी में उसके पास से पुलिस को 60 रूपये, एक माचिस, भांग का मुनक्का मिला| जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में रख लिया | उसके गले में काले धागे में दुर्गा का लाकेट भी था | मौके पर डायल 100 और कोतवाल डीके सिंह व घुमना चौकी इंचार्ज राम प्रकाश फ़ोर्स के साथ आ गये| कोतवाल के जाने के बाद पुलिस ने पैसे ना होने से लावारिश के अंतिम संस्कार में समस्या होने की बात कही जिस पर जनता ने चंदा एकत्रित कर पुलिस को 1200 रूपये दिये | जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिये भेजा| वही चंद कदम की दूरी पर एक और युवक की मौत होने जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पंहुची और उसे जिंदा देखकर लोहिया अस्पताल भेजा|

शहर कोतवाल डीके सिंह ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिये रखा जायेगा| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments