Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखो के नकदी जेबर साफ़

सूने पड़े घर के ताले तोड़कर लाखो के नकदी जेबर साफ़

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा जदीद निवासी रामपाल वाथम पुत्र श्रीराम के सूने पड़े घर से बीती रात चोरो ने लाखो के जेबरात और नकदी साफ़ कर दी| घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|

रामपाल बाथम जयपुर में छपाई का काम करते है| वही उनकी पत्नी साधना, पुत्र रितेश व पुत्र बधू नीलम रहती है| नीलम वर्तमान में अपने मायके रसुलाबाद में थी| बीती रात चोरो ने घर के बाहर ताला पड़ा देखा तो उन्होंने रामपाल के पड़ोसी कल्लू कुशवाह के मकान की कुण्डी बाहर से बंद कर दी| सुबह जब कल्लू उठे तो उनकी कुंडी बंद थी| इस पर उन्होंने अन्य लोगो से कहकर कुंडी खुलवायी| जब बाहर निकल कर देखा तो रामपाल के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था| उसकी जानकारी उन्होंने पास में ही रह रहे रामपाल के भाई वीरपाल को दी| वीरपाल की सूचना पर सभासद महेन्द्र श्रीवास्तव मौके पर आये|

कुछ देर बाद रामपाल की बहूँ नीलम आ गयी | नीलम ने बताया की घर में रखे 35 हजार रुपये और लाखो के जेबरात चोरी हो गये | घटना के सम्बन्ध में नीलम ने पुलिस को तहरीर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments