Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेम प्रसंग में असफल युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

प्रेम प्रसंग में असफल युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

फर्रुखाबाद: बसंती का प्यार पाने के लिए शोले फिल्म में वीरू पानी की टंकी पर चढ़ गया था। लेकिन वही सीन एक बार फिर लोगो के जहन में आ गया जब प्रेमिका से शादी करने में असफल प्रेमी युवक 26 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र गंगासिंह सिसोदिया निवासी मोहल्ला आरा कसान बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया| पुलिस ने प्रेमी को कड़ी मसक्कत के बाद नीचे उतारा और उसे कोतवाली में बैठा लिया|

दीपक का उसके ही मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था| बीते दिनों प्रेमिका का विवाह आगरा तय हो गया| लेकिन दीपक ने उसके घर जाना बंद नही किया| इसका विरोध युवती के घर वालो ने भी किया और दीपक के घर वालो ने भी किया | लेकिन दीपक ने प्रेमिका के घर जाना नही छोड़ा| बुधवार को परिजनों ने उसे युवती के घर जाने से मना किया तो दीपक लिंजीगंज की पानी टंकी पर चढ़ गया| दीपक ने चेतावनी दी की यदि उसकी शादी प्रेमिका से नही हुई तो वह कूदकर जान दे देगा|

हंगामा देखकर पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने प्रेमी दीपक को किसी तरह से समझा-बुझा कर नीचे उतारा | उन्होंने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments