Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजीआरपी सिपाही सहित आधा दर्जन पर दहेज हत्या का मुकदमा

जीआरपी सिपाही सहित आधा दर्जन पर दहेज हत्या का मुकदमा

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के एल21ए जीआरपी क्वाटर लोको कालोनी निवासी जीआरपी सिपाही गोबिंद सिंह कि गर्भवती पत्नी 30 वर्षीय शिखा कि सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने पिता कि तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच शूरू कर दी है|

मृतका शिखा के पिता इंद्रपाल सिंह निवासी अलूपूरा कुराउली मैनपुरी ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि शादी के बाद से ही बेटी का पति गोबिंद व उसके ससुराल वाले कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे | कार की मांग पूरी ना होने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी | पिता ने आरोपी जीआरपी सिपाही गोबिंद, उसके पिता श्यामलाल, मां निर्मला देवी, भाई पुष्पेन्द्र, धर्मेन्द्र व गोपाल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है |

जीआरपी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया की उसकी एसपी फ़तेहगढ़ से वार्ता हो गयी है| जैसे ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी| जीआरपी से उसे निलंबित कर दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments