Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में छात्र व दुकानदार की मौत

मार्ग दुर्घटना में छात्र व दुकानदार की मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बघौना के निकट अपाचे सबार छात्र और उसके साथी व्यापारी की मौत होई गयी| व्यापारी के शव को परिजन घर ले गये| जबकि छात्र को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित किया गया|

थाना क्षेक्षेत्र के कस्बा निवासी 24 व्यापारी चिंटू पुत्र जुगाड़ी लाल गुप्ता व उसका साथी बीए तृतीय वर्ष का छात्र 19 वर्षीय विनय शर्मा निवासी नगला दमू अपाचे पर सबार होकर फर्रुखाबाद किसी काम से आ रहे थे| तभी ग्राम बघौना के निकट शाम को सड़क किनारे खड़ी आलू भरी ट्रेक्टर ट्राली में अपाचे ने टक्कर मार दी| जिससे गम्भीर रूप से जख्मी चिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि विनय शर्मा को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेज दिया गया| मौके पर पुलिस भी पंहुची|

लोहिया अस्पताल में चिकित्सक में परिक्षण के बाद विनय को मृत घोषित कर दिया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments