Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअज्ञात अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिला

अज्ञात अधेड़ का शव पेड़ पर लटका मिला

फर्रुखाबाद : (कायमगंज) संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात अधेड़ का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। रेलवे स्टेशन कायमगंज के सामने स्थित सलमान खां निवासी मुहल्ला चिलौली पठान के आम के बाग में एक पेड़ पर नाइलोन की रस्सी से उसका शव लटका हुआ मिला। सुबह जब लोग शौच क्रिया के लिए गये तब लोगों ने यह शव लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

एसआई धर्वेन्द्र कुमार तथा उनके हमराह ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन इस अधेड़ का कोई पता नहीं लगा। तो पुलिस ने उसके शव को पेड़ से नीचे उतारा। जामातलाशी में उसकी जेब से एक रेलवे टिकट जो कल्यानपुर(कानपुर) टू पटियाली था और जेब में 37 रूपये,बीडी-माचिस व डिस्पोजल का एक गिलास निकला। शव से शराब की गंध आ रही थी।

मृतक काली जैकिट,सफेद,आसमानी,मटमेलीधारीदार शर्ट,कत्थई गरम बनियार,लाल व नीली बनियान,सिलेट पेन्ट,नीली पैजामी,आसमानी रंग का कच्छा,कत्थई मोजा तथा गोल्डस्टार का सफेद जूता पहने हुुए था। प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा था कि मृतक ने पहले जमकर शराब पी और फिर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments