Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअर्थी पर नामांकन करने पहुंचा 'मुर्दा', अधिकारी भी रह गए हतप्रभ

अर्थी पर नामांकन करने पहुंचा ‘मुर्दा’, अधिकारी भी रह गए हतप्रभ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में नामांकन के दौरान अगब-गजब कारनामें देखने को मिल रहे है. जहां एक ओर गोरखपुर में अर्थी बाबा चुनावी मैदान में हैं, वहीं अब वाराणसी में एक ‘मुर्दे’ ने भी ताल ठोकी है.

दरअसल कागजों में मृत घोषित संतोष मूरत सिंह ने वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट से बुधवार को नामांकन किया. संतोष विकास या किसी दूसरे मुद्दे के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि वे खुद को जिंदा साबित करने के लिए चुनावी मैदान में हैं. संतोष जब अपने गले में ‘जिंदा हूं मैं’ की तख्ती लटकाए नामांकन करने पहुंचे तो अधिकारी समेत वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. संतोष का कहना है कि वे ज़िंदा हैं यह साबित कर सकें इस लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं.बता दें संतोष अपने जिंदा होने की लडाई पिछले नौ साल से लड़ रहे हैं लेकिन सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित ये युवक अभी तक जिंदा नहीं हो पाया है.

चौबेपुर के छितौनी गांव निवासी संतोष बताते हैं कि माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो जाने के बाद वे मुंबई चले गए. इस बीच उनकी गांव में 22 बीघे जमीन पर बुरी नियत रखने वाले पड़ोसियों ने सरकारी बाबुओं से मिलकर कर उन्हें मृत घोषित करा दिया और उनकी जमीन हड़प ली.संतोष ने बताया कि उसके अपनों ने ही मुंबई बम ब्लास्ट में उसे मरा हुआ दिखाकर तेरहवी भी कर दी और उसके जमीन पर कब्ज़ा कर लिया. इतना ही नहीं विरोधियों ने उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया.संतोष इससे पहले भी चुनाव में नामांकन कर चुके हैं लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था. लेकिन एक बार फिर संतोष वाराणसी के शिवपुर से नामांकन किया है. अगर नामांकन वैध साबित हुआ तो इनके जिंदा होने का प्रमाण शासन को देना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments