बादशाह झूठा नहीं होता, झूठा हो तो बादशाह नहीं होता: आजम खान

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: (कमालगंज/जहानगंज ) भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जरारी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक मंत्री आजम खान ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान आजम खान ने प्रधानमंत्री मोदी जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जनता से झूठा वादा किया कि उनके खातों में 20-20 हजार रुपये पहुंचा दिये जायेंगे। लेकिन उन्होंने किसी के खाते में रुपये नहीं भेजे। उन्होंने कहा कि बादशाह कभी झूठा नहीं होता, झूठा हो तो बादशाह नहीं होता।

उन्होंने कहा कि मोदी हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी गद्दी पर बैठने के बाद इस तरीके की घटिया बातें करते हैं जो उन्हें शोभा नहीं देता। उनकी नोटबंदी से हजारों मजदूरों का रोजगार छिन गया। यूनीवर्सिटी, स्कूल बनना बंद हो गये। देश दिवालिया होने की स्थिति में है। बेटियों के हाथ पीले नहीं हो सके, मां ने खुदकशी कर ली। इलाज के अभाव में बीमार मर गये। 200 लोग लाइन में खड़े खड़े मर गये। मोदी जी ने गरीबों के साथ बहुत बुरा किया है।

वहीं उन्होंने कहा कि उनसे यदि कोई कहता कि अपनी 95 साल की बूढ़ी मां को लाइन में लगा दें तो वह हिरगिज ऐसा नहीं करते। लेकिन उन्होंने तो अपनी मां को ही लाइन में लगा दिया और अपनी बीबी के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभा पायी।

मुसलमानों को समझाते हुए मंत्री आजम खान ने कहा कि इमाम द्वारा दी गयी सूचना एक षड़यंत्र है। यह बीजेपी को जिताने वाला काम है। इन ठगों से बचें। लोग किसी के बहकावे में न आयें और समाजवादी पार्टी को ही वोट करें।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि काला धन 100 दिन के अंदर वापस होगा और हर व्यक्ति को उसके खाते में 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। लेकिन कहां गये वह 20 हजार रुपये। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बादशाह झूठा नहीं होता, झूठा हो तो बादशाह नहीं होता।

वहीं उन्होंने सपा में चल रहे अन्तर्कलह के बारे में कहा कि वह बाप बेटे के बीच पुल का काम कर रहे हैं। न बाप से बेटे की बुराई करें और न बेटे से बाप की बुराई करें। इसका ही नतीजा है कि आज पार्टी बच गयी।

उन्होंने कहा कि भीख लेने के लिए भी उंगलियों को इकट्ठा रखना होता है। यदि भीख लेना है तो अपने हाथों को मजबूत रखो। किसी से मत डरो। ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर रहो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बिखरी उंगलियों को कोई सलाम नहीं करता। जब तुम इकट्ठे होगे तो लोग तुम्हें सलाम करेंगे। हमारी आवाज बनो, हमारी ताकत बनो, हम तुम्हारी ताकत हैं। मैं मजबूत हुआ तो आप मजबूत हुए मैं कमजोर हुआ तो आप भी कमजोर हो जाओगे। उन्होंने अरशद जमाल सिद्दीकी का हाथ उठाकर जिताने का आवहा्न किया।

 

इस दौरान विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बहुत अहसान हैं। उस अहसान को चुकाने के लिए विधानसभा क्षेत्र भोजपुर में सभी से कह दिया है कि अपना वोट सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को दें। मंच पर हाजी तरीक सेठ, विश्वास गुप्ता, जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, कौशलेन्द्र यादव, चन्द्रपाल सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।