Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजपूत के सिपाही बने 125 रिक्रूट्स

राजपूत के सिपाही बने 125 रिक्रूट्स

फर्रूखाबाद: राजपूत रेजीमेंट के बाइनियल कांफ्रेंस में भाग लेने आये अधिकारियो व फैमिलीज का आज का दिन बेहद व्यस्त रहा। प्रातः 7 बजे करियप्पा में पासिंग आउट परेड में सबसे पहले अतिथि पहुंचे, जहां उनहोंने शानदार पासिंग आउट परेड को देखा। मुख्य अतिथि के0एच0 सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। एवं बेस्ट रिक्रूट्स को मेडल भी लगाये।

इस माह सेवानिवृत हो रहे ले0 जनरल सिंह ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि यह दिन बड़े गर्भ का होता है, विशेषकर उसके लिए जो परेड कमांडर होता है। उन्होंने रिक्रूट दीपक को, जिसने परेड को कमांड किया, को शाबाशी मंच से दी। अपनी यादो को साझा करते हुये उन्होंने कहा कि 1982 में मैने 6 बार परेड कमांड की है और यह मेरा अंतिम संबोधन है, जो मैं आपसे कह रहा हूं। आपकी ट्रेनिग और हौसला देख मुझे विश्वास है कि आप अपने कामों से अपने परिवार, गांव, जिले व प्रदेश तथा रेजीमेंट का नाम रोशन करंेगे। उन्हांेने रिक्रूटस के परिजनों को गौरव पदक भी लगाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments