फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा के दौरान क्रिश्चियन कालेज मैदान में बने मंच पर जगह न मिलने के कारण कई सपा नेता नाखुश नजर आये। कुछ को खुद अखिलेश अपने साथ मंच तक लेकर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के सदर प्रत्याशी विधायक विजय सिंह के द्वारा तैयार कराये गये अखिलेश के मंच पर बैठने के लिए चिन्हित ही लोगों को सूचीबद्ध किया गया था। कुछ तो पदाधिकारी भी नहीं थे, जिन्हें सीएम के साथ सेल्फी लेते देखकर पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं में आक्रोष व्याप्त हो गया। सीएम के आने से पहले मंच के नीचे पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह और विश्वास गुप्ता खड़े थे। उन्हें मंच पर जगह नहीं दी गयी। बसपा से सपा में शामिल हुए यूनुस अंसारी भी मंच पर चढ़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर सके। सीएम के आने के बाद खुद अखिलेश ने चन्द्रपाल सिंह यादव व विश्वास गुप्ता को इशारा करके मंच पर बुला लिया। लेकिन मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने वाले कुछ सपाइयों को देखकर पुराने पदाधिकारियों में चक चक जरूर शुरू हो गयी। सीएम ने विजय सिंह को भी मंत्री बनाने की घोषणा कर दी |
क्रिश्चियन कालेज मैदान जनसभा सम्बोधित करने से पूर्व सीएम ने कायमगंज में सपा प्रत्याशी सुरभि गंगवार की जनसभा को सम्बोधित किया था| बाद में उन्होंने भोजपुर के प्रत्यशी अरशद जमाल की मोहम्मदाबाद के रोहिला में जनसभा को सम्बोधित किया|