वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए कपल हफ्ते भर पहले से ही प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस दिन को परफेक्ट बनाने के दौरान ब्वॉयफ्रेंड कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे प्यार के इस दिन ही उनका ब्रेकअप हो जाता है. आपको अगर वैलेंटाइन डे पर ब्रेक-अप से बचना है तो ये सात गलतियां बिल्कुल न करें.
कई बार लड़के वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड्स को विश करने के लिए सही समय और सिचुएशन का इंतजार करते हैं. लेकिन इसके उलट विश करने में देरी होने पर लड़कियों को लगता है कि उनके ब्वॉयफ्रेंड इस दिन को काफी हल्के में ले रहे हैं. इस कारण वो इस हद तक नाराज हो सकती हैं कि शायद आपका वैलेंटाइन डे का प्लान धरा का धरा रह जाए.
बॉलीवुड फिल्मों में कई बार दिखाया जाता है कि लड़के गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के चक्कर में कई कहानियां बनाते हैं. जैसे खुद के एक्सिडेंट हो जाने की कहानी और फिर दोस्त के जरिए गर्लफ्रेंड को बुलाना, जिसके बाद तय जगह पर सरप्राइज पार्टी देना. आप इन कहानियों को रियल लाइफ में अपनाने से बचें तो बेहतर ही होगा.
वैलेंटाइन डे पर ज्यादातर स्थान फुल बुक रहते हैं. ऐसे में आप अगर डेट प्लान कर रहे हों तो जगह का रिजर्वेशन पहले से करा लें, वरना कहीं ऐसा न हो कि आप डिनर के लिए पहुंचे और वहां बैठने की जगह ही ना हो.
वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करने में कोई कंजूसी न बरतें. इस खास दिन के लिए लड़कियां हफ्तों पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं. ऐसे में यदि आप वैलेंटाइन डे पर ही उनकी तारीफ ना करें तो उन्हें लगेगा कि आपकी उनमें रुचि कम हो गई है.
आपके कितने दोस्त हैं और वो वैलेंटाइन पर क्या कर रहे हैं ये आपको डेट के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को बताने की जरूरत नहीं हैं. इस खास दिन गर्लफ्रेंड की रुचि सिर्फ आप में है, आपके दोस्तों में नहीं, इसलिए डेट के दौरान फ्रेंड्स के बारे में बातें अवॉइड करें. इस दौरान अपनी पूरी बातें और ध्यान सिर्फ गर्लफ्रेंड पर रखें.
वैलेंटाइन के दिन आपकी गर्लफ्रेंड का ऑफिस है तो उस पर काम छोड़कर बीच में निकलने का दबाव न बनाएं. दबाव के चक्कर में वो ऑफिस के काम पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएगी, इससे गलती होने की आशंका बढ़ जाएगी. इस वजह से अगर बॉस से डांट पड़ जाए तो फिर तो आपकी डेट प्लानिंग भी उसे खुश नहीं कर सकेगी. ऐसे में प्रेक्टिकल होकर ऐसा टाइम फिक्स करें जब आपकी गर्लफ्रेंड आराम से ऑफिस से छूटकर आपके साथ आ सके.
वैलेंटाइन डे पर लड़के कोशिश करते हैं कि डेट का सारा खर्चा वो उठाएं, लेकिन ऐसे में कई बार उनका बजट ऐसा बिगड़ जाता है कि डेट के आखिर में गर्लफ्रेंड कुछ फरमाइश रख दें तो उसके लिए पैसे ही नहीं बचते. ऐसे में सबसे बेहतर यही है कि आप पहले ही बजट की पूरी प्लानिंग कर लें, ताकि आखिरी मौके पर फरमाइश करने पर भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को उसकी पसंद की चीज दिला सकें.