Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017सीएम की सभाओं में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर एसपी खफा

सीएम की सभाओं में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर एसपी खफा

फर्रुखाबाद: मंगलवार को जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाली सभाओं की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम पुलिस प्रशासन की तरफ से किये गये हैं। सोमवार को एसपी ने ब्रीफिंग के दौरान लापरवाही दिखाने वाले पुलिस कर्मियों की लताड़ लगा दी और सतर्कता से सीएम की सभाओं में मुस्तैद रहने के निर्देश दिये।

राजेपुर मोहद्दीनपुर में पहुंचे एसपी सुभाष सिंह बघेल ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही साथ सभा में तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग भी की। एसपी आवश्यक दिशा निर्देश देकर सदर विधानसभा क्षेत्र के क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में आयोजित होने वाली सीएम की सभा स्थल के निकट पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग करने पहुंचे। उन्होंने निर्देश के बाद भी लापरवाही दिखाने वाले कुछ पुलिसकर्मियों को कार्यवाही की चेतावनी देने के साथ ही साथ लताड़ लगा दी।

एसपी ने निर्देश जारी कर कहा कि सभा में लगने वाली मेटल डिटेक्टर के बावजूद भी सभी आने जाने वालों की तलाशी खुद पुलिसकर्मी लें। किसी प्रकार का हथियार, पत्थर, काले झण्डे ले जाने पर पूरी तरह मनाही रहेगी। अपरिचित व्यक्ति से पूछताछ की जाये। चारो सभाओं राजेपुर, मोहम्मदाबाद के रोहिला चैराहा मैदान, एसएनएम इण्टर कालेज कायमगंज, सदर के क्रिश्चियन इंटर कालेज में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को देखते हुए 12 डिप्टी एसपी, 16 थाना अध्यक्ष, 120 उपनिरीक्षक, चार सैकड़ा आरक्षी, आधा दर्जन महिला दरोगा, 10 महिला आरक्षी, चार टीएसएआई, 20 ट्रैफिक जवान, 7 कंपनी पीएसी, एक दर्जन वाहन, दो फायर टैंकर सुरक्षा में लगाये जाने की तैयारी है। चारो विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारियों ने अलग अलग पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments