अमृतपुर विधानसभा – प्रत्याशियों की सर्वाधिक पिछड़ी जाति पर नजर

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद: विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर वर्ष 2012 में अस्तित्व में आयी थी। वर्तमान में अमृतपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98089 है। जिसमें सर्वाधिक पिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं। इसी जाति से चुनाव में निर्णायक स्थिति बनती है। विधानसभा में कुल आबादी की 43 फीसदी जनसंख्या पिछड़ी जाति की निवास करती है। इसलिए विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपनी नजरें पिछड़ी जाति पर गड़ाये हुए हैं। उसमें भी इस बार महिला मतदाताओं की अहम भूमिका रहेगी। महिला मतदाता कुल आबादी की 45 प्रतिशत हैं।

विधानसभा अमृतपुर के जातीय समीकरण यदि बात करें तो मुस्लिम 4 फीसदी, अनुसूचित जाति 21 फीसदी, पिछड़ी जाति 43 फीसदी, पिछड़ी जाति में अन्य 2 फीसदी, सामान्य 32 फीसदी, ब्राह्मण 11 फीसदी, ठाकुर 16 फीसदी, वैश्य 2 फीसदी, यादव 16 फीसदी, लोधी 17 फीसदी, कुर्मी 5 फीसदी, धीमर 1 फीसदी, शाक्य 2 फीसदी निवास कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,62,492 व महिला मतदाताओं की संख्या 1,35,597 है। जो कुल मतदाताओं की संख्या में 45 प्रतिशत है। पुरुष मतदाता 55 प्रतिशत इस बार वोट करेगा।

परिसीमन के बाद 2012 में विधानसभा बनी अमृतपुर में विधानसभा चुनाव में कुल 297 मतदेय स्थल और 311 बूथ हैं।