Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी

बाइक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी

फर्रुखाबाद: (कमालगंज) जनपद में आये दिन रेल हादसे हो रहे हैं लेकिन आम जनता इससे सबक नहीं ले रही है। गुरुवार को कमालगंज के ग्राम गांव नगला दाउद के पास मालगाड़ी मोटरसाइकिल के ऊपर से गुजर गयी। किसी तरह इमरजेंसी बे्रक लगाकर मालगाड़ी चालक द्वारा कन्ट्रोल कर ली गयी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कानपुर से फतेहगढ़ की ओर मालगाड़ी आने ही वाली थी। तभी गांव नगला दाउद के पास में दो लोग लाइन से बाइक निकाल रहे थे। आगे बाइक निकलती देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक ली। जिससे समय मिलते ही दोनो व्यक्ति लाइन पर ही बाइक छोड़कर भाग गये। ट्रेन की टक्कर से बाइक लगभग 100 मीटर घिसट गयी। बाइक का नम्बर यूपी 76एस 2961 है एवं हीरो कंपनी की है।

वहीं मालगाड़ी चालक नरेश कुमार ने बताया कि इमरजेंसी बे्रक लेकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन 100 मीटर फिर भी घिसट गयी। लेकिन बड़ी घटना होने से बच गयी। गार्ड बृजमोहन मीणा ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लेने के कारण उनको कई जगह चोटें आयीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments