Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIME100 डायल पर पुलिस को एक पैर दौड़ाना पड़ा महंगा

100 डायल पर पुलिस को एक पैर दौड़ाना पड़ा महंगा

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना राजेपुर पुलिस ने जसूपुर गढ़िया निवासी सतेन्द्र पुत्र मनफूल जाटव को 100 डायल पर कई बार झूठी सूचना देकर गुमराह करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छरोगा गोकुल सिंह के अनुसार सतेन्द्र अपने मोबाइल नम्बर 7084561459 से 100 डायल पर झूठी सूचना देता था। सोमवार को सतेन्द्र ने 100 डायल के मुख्यालय पर सूचना दी कि ग्राम भगवा घटियाघाट चैराहे के पास एक औरत को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जब 100 डायल पुलिस ने उस नम्बर पर सम्पर्क किया तो मोबाइल स्विच आफ मिला। जांच में सूचना गलत पायी गयी।

इसी नम्बर से 2 फरवरी को शाम 5 बजे अपना नाम सुनील पुत्र राजेन्द्र बताते हुए झगड़े की सूचना दी, वह भी गलत पायी गयी। 2 फरवरी को ही इसी नम्बर से सूचना दी गयी कि मसेनी चैराहे पर मकान मालिक द्वारा एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सूचना गलत पायी गयी। 3 फरवरी को इसी नम्बर से अपना नाम सुनील बताकर सूचना दी गयी कि चहागा गांव वाले मंदिर पर एक गर्भवती लड़की को गांव वालों द्वारा हत्या कर दी गयी है। यह सूचना भी झूठी पायी गयी। 3 फरवरी को सूचना दी गयी कि नवजात शिशु को लड़की द्वारा गला दबाकर मार दिया गया। जब मौके पर 100 डायल संख्या पी आर बी 2651 पहुंची तो सूचना झूठी पायी गयी। इसके बाद रामनगरिया में नागा बाबा द्वारा एक महिला की चाकू से हत्या कर देने की बात भी कही गयी थी।

पुलिस को जब इस मामले की भनक हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने सत्येन्द्र पुत्र मनफूल जाटव निवासी जसूपुर गढ़िया को मय मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments