Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपराध और अपराधी को वोट न करें मतदाता: कांग्रेस

अपराध और अपराधी को वोट न करें मतदाता: कांग्रेस

फर्रुखाबाद: (कायमगंज) सदर सीट से कांग्रेस की टिकट लेने में असफल रहीं लुईस खुर्शीद ने गठबंधन की गांठ को खोलकर सदर सीट निकालकर फेंक दी है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस और सदर सीट के मतदाता अपराध और अपराधी को वोट न करें।

कायमगंज के पितौरा स्थित अपने आवास पर लुईस खुर्शीद ने बुलायी चारो विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक में अमृतपुर, भोजपुर व कायमगंज से गठबंधन की सीट को जिताने और सदर सीट पर सपा प्रत्याशी सदर विधायक की मदद न करने की रणनीति तैयार की। लुईस खुर्शीद के द्वारा जारी किये गये प्रेसनोट में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी का विरोध नहीं अपराध और अपराधी का विरोध होगा। लुईस ने कहा है कि उनका सपा सुप्रीमो अखिलेश का समर्थन है लेकिन पार्टी में यदि गठबंधन के दौरान अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति चुनाव मैदान में होगा तो कांग्रेस को उससे परहेज रहेगा।

उन्होंने साफ कहा है कि वह गठबंधन की सदर सीट के प्रत्याशी को छोड़कर अन्य तीनो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की मदद करेंगे। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह, शहर अध्यक्ष नफीस हुसैन, राकेश सागर, मुख्तियार टैनी, पुन्नी शुक्ला, प्रभात कटियार, सीता मिश्रा, निसार अहमद, बाबा जगदीशानंद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments