फर्रुखाबाद: (मेरापुर) थाना मेरापुर के ग्राम अछरौड़ा निवासी 24 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र रामवली कठेरिया की शनिवार सुबह बाइकों की भिड़न्त में मौत हो गयी। जबकि दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये।
आनंद कुमार गांव के ही कृपाल सिंह के पुत्र रोहित के साथ ग्राम हुल्लामई वाहन किराये पर करने के लिए जा रहा था। जब वह थाना मेरापुर क्षेत्र के गुठना के निकट पहुंचा तो नबावगंज की तरफ से आयी तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक की भिड़न्त हो गयी। जिसमें आनंद का साथी रोहित सहित सामने वाली बाइक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि आनंद की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने आनंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष मेरापुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जायेगी।