Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017पंजाब-गोवा में रिकॉर्ड वोटिंग, गोवा में 3 बजे तक 67, पंजाब में...

पंजाब-गोवा में रिकॉर्ड वोटिंग, गोवा में 3 बजे तक 67, पंजाब में 55 फीसदी मतदान

दिल्ली:पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. पंजाब में दोपहर तीन बजे तक 55 और गोवा में 67 फीसदी वोटिंग हुई है.

दोनों राज्यों में पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. गोवा के पणजी में केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने वोट डाला. पटियाला (शहरी) में कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) ने वोट डाला.

दोनों राज्यों में पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. गोवा के पणजी में केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने वोट डाला. पटियाला (शहरी) में कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह (रिटायर्ड) ने वोट डाला.

पंजाब के चुनावी मैदान में अपने भाग्य आजमाने वाले सभी 1,145 उम्मीदवारों में 81 महिलाएं हैं. एक ट्रांसजेंडर भी चुनाव मैदान में है. पंजाब में भाजपा शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम चुनावी मैदान में उतरी है. बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके प्रत्याशियों में केवल दो महिलाएं हैं. शिरोमणि अकाली दल 94 सीटों पर लड़ रही है और इसमें महिलाओं की संख्या पांच है.

कांग्रेस ने पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस उम्मीदवारों में केवल 11 महिलाएं हैं. पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य में दाखिल हुई नई नवेली आम आदमी पार्टी के 112 उम्मीदवारों में केवल नौ महिलाएं हैं. पंजाब के 1.98 करोड़ मतदाताओं में से 47 फीसदी महिलाएं हैं.

गोवा में लगभग 11.08 लाख मतदाता कुल 1,649 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं. प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर 251 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 37, आम आदमी पार्टी ने 39 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दोनों राज्यों में 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments