फर्रुखाबाद: अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र से दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर कुल 15 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसके बाद एक प्रत्यासी का पर्चा ख़ारिज हो गया था| शुक्रवार को मात्र बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा की पत्नी वंदना मिश्रा ने ही अपना नामांकन वापस लिया। जिससे अब अमृतपुर में 13 लोगों के बीच सियासी घमासान होगा।
सपा से पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के साथ ही साथ बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार शाक्य, बसपा से अरुण कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा से रघुवीर सिंह गंगवार, जन अधिकार मंच से संजय सोमवंशी, पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे शिशुप्रताप सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय लोकदल से विजेन्द्र सिंह, पूर्ण स्वराज मंच से आशिफ मिर्जा, लोकदल से प्रदीप यादव, निर्दलीय बांकेलाल, भारतीय सुभाष सेना से उमेश कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजीव, सुनील कुमार, दया शंकर मैदान में हैं। कुल 15 लोगो ने नामांकन कराया था जिसमे प्रत्यासी दयाशंकर का पर्चा पहले ही ख़ारिज हो गया था | वंदना मिश्रा ने अपना पर्चा वापस ले लिया |