Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट मिली भारी मात्रा में लहन

पुलिस चौकी के निकट मिली भारी मात्रा में लहन

फर्रुखाबाद: चुनाव आयोग की लाख कोशिशों के बाद भी जो नतीजे सामने आ रहे हैं उनसे पुलिस की कार्यप्रणाली साफ नजर आ रही है। शुक्रवार को सीआईएसएफ की छापेमारी में पुलिस चौकी के निकट ही लहन उबलती मिली। घरों के अंदर से शराब खोदकर निकाली गयी।

शहर कोतवाल डी के सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। कादरीगेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर रामलीला गड्डा स्थित घरों से लहन बरामद की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान रामलीला गड्ढा से एक आरोपी प्रदीप सिंह को हिरासत में लिया है । दबी जुबान ने कुछ लोगों ने बताया कि बीते दि नही कुछ पुलिसकर्मी वसूली करके गये थे। इसके बाद भी छापेमारी की गयी।

कुछ देर बाद जिला आवकारी निरीक्षक और उनकी टीम भी रामलीला गड्ढा में पहुंची। इसके बाद सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस ने लकूला पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया। जिला आवकारी निरीक्षक ने बताया कि विभाग लगातार कच्ची शराब को लेकर सक्रिय है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए छापेमारी का दौर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments