Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी व असम पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी व असम पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

फर्रुखाबाद: इस बार प्रशासन बिना किसी विवाद के विधान सभा चुनाव कराने की पूरी तैयारी में है| जिसके चलते पुलिस कई राउंड में अपराधियों और अराजकतत्वो पर अपनी हनक बनाने का पूरा प्रयास कर रही है| कई बार पूर्व में भी फ्लेग मार्च निकाला जा चुका है| वही गुरुवार को बीएसएफ,सीआईएसएफ,एसएसबी व असम पुलिस के साथ ही साथ जिले के आला अधिकारीयों ने फ्लेग मार्च निकाल दबदबा कायम करने का प्रयास किया|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु,एसपी सुभाष सिंह बघेल ने एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार व अन्य चारो क्षेत्राधिकारियों के साथ फ्लेग मार्च निकाला| सबसे पहले फ़ोर्स को कादरी गेट चौकी पर एकत्र किया गया| जिसके बाद एसपी के नेतृत्व में फ़ोर्स बड़ी संख्या में कादरी गेट से साहबगंज चौराहा, नाला मछरटटा व गुदड़ी होते हुये पक्का पुल पंहुचा| जंहा से फ़ोर्स तिकोना चौकी होते हुये थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करते हुये पुन| रेलवे रोड पर आ गया|

भारी मात्रा में बीएसएफ,सीआईएसएफ,एसएसबी व असम पुलिस के साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को देखकर अराजकतत्वों के हाथ पैर फूल गये | एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही कि जायेगी| कानून का उलंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments