Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017सदर सीट के सभी 26 नामांकन मान्य, अन्य के चार नामांकन निरस्त

सदर सीट के सभी 26 नामांकन मान्य, अन्य के चार नामांकन निरस्त

फर्रुखाबाद: बुधवार को हुये नामांकन पत्रों की जाँच में सदर सीट के सभी 26 नामांकन बैध पाये गये | जबकि भोजपुर से दो, अमृतपुर से 1 व कायमगंज से 1 नामांकन निरस्त किया गया|

सदर सीट से कुल 26 नामांकन दाखिल किये गये थे| जाँच में सभी नामांकन बैध पाये गये है| वही भोजपुर में कुल 23 नामांकन हुये थे जिसमे से निर्दलीय प्रत्याशी अजीत भास्कर व सर्वजन कल्याण लोक दल के दिलीप कुमार का पर्चा निरस्त हो गया| अब भोजपुर में 21 प्रत्याशी रह गये है | इसके साथ ही साथ कायमगंज में 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था| जिसमे से निर्दलीय विधाप्रकाश का पर्चा निरस्त हो गया| जिससे अब 8 प्रत्याशी मैदान में रह गये है| अमृतपुर में कुल 15 ने अपना नामांकन कराया था| जाँच में दया शंकर का पर्चा निरस्त हो गया| 14 प्रत्याशी मैदान में है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments