Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017अखिलेश प्रत्याशियों के विरोध में मुलायम के प्रत्याशी

अखिलेश प्रत्याशियों के विरोध में मुलायम के प्रत्याशी

फर्रुखाबाद: राजनीति कब किस करबट बैठ जाये कोई नही जानता| यही कुछ समाजवादी पार्टी के साथ हुआ| पारिवारिक लड़ाई में बड़े नेताओं में तो आपसी मतभेद तो पनपे ही साथ ही साथ कार्यकर्ताओ में भी जमकर आंतरिक विवाद हो गया | जिसका परिणाम जिले के विधान सभा चुनाव में लोक दल के रूप में उभरा | कभी सपा में अपना दबदबा रखने वाले प्रदीप यादव ने अमृतपुर से अपना नामांकन करा दिया|

मंगलवार को सीएम अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह ने जसबंतनगर से सपा से अपना नामांकन कराया| वही उनके समर्थक प्रदीप यादव ने राजेपुर व्लाक प्रमुख सुबोध यादव के समर्थको के साथ पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया| वही सुबोध यादव के ही समर्थक रहे उमेश यादव की माँ उर्मिला यादव ने भोजपुर विधान सभा से लोक दल से टिकट दाखिल कर सपा प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| अमृतपुर से सपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह यादव चुनाव लड़ रहे है| वही भोजपुर से सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र अरशद जमाल मैदान में है| प्रदीप यादव ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव के साथ है| उनके ही दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे|

भोजपुर विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी अवनीश दुबे, एजाज अहमद, अरबिंद कुमार, अरबिंद कुमार, श्री निवास कश्यप, धर्मेन्द्र सिंह ने जन अधिकार मंच व विश्राम सिंह के साथ ही साथ सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना नामांकन कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments