Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeElection-2017रिटर्निग आफिसर को गलत आख्या देने में बीएसए को नोटिस

रिटर्निग आफिसर को गलत आख्या देने में बीएसए को नोटिस

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी के द्वारा एसडीएम सदर व रिटर्निग आफिसर सुरेन्द्र सिंह को बूथों पर रैम्प की गलत आख्या देने के मामले में नोटिस जारी किया है|

रिटर्निग आफिसर सुरेन्द्र सिंह ने अपने नोटिस में बीएसए से कहा है कि 29 जनवरी को सेक्टर आफिसर से मतदेय स्थलो पर उपस्थित एएमएफ से सम्बंधित सुबिधाओं का भौतिक सत्यापन कराया गया| सेक्टर आफिसर के भौतिक सत्यापन में प्राथमिक विद्यालय राजारामपुर मेंई बूथ संख्या 21-22, प्राथमिक पाठशाला चंदेला बूथ संख्या 23, प्राथमिक पाठशाला बावरपुर बूथ संख्या 57, प्राथमिक पाठशाला अदिउली बूथ संख्या 58, प्राथमिक पाठशाला कन्या बीबीगंज बूथ संख्या 219, जूनियर हाई स्कूल नगला सिमतसुमाल बूथ संख्या 182,183, प्राथमिक पाठशाला रकाबगंज बूथ संख्या 192, प्राथमिक पाठशाला धन्सुआ बूथ संख्या 315 व प्राथमिक पाठशाला याकूतगंज बूथ संख्या 325 पर रैम्प उपलब्ध नही मिली|

नोटिस में कहा गया है कि बीएसए के द्वारा 100 प्रतिशत रैम्प तैयार कराये जाने की जानकारी रिटर्निग आफिसर को दी गयी थी| रिटर्निग आफिसर सुरेन्द्र सिंह ने बीएसए को नोटिस में दो दिन के भीतर निरीक्षण कर कार्य दुरुस्त कराये जाने के आदेश दिये है| रिटर्निग आफिसर सुरेन्द्र सिंह ने जेएनआई को बताया कि नोटिस जारी कर जल्द कार्य समाप्त करने के आदेश दिये गये है| वही गलत आख्या भेजने वाले के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के संकेत उन्होंने दिये है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments