Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमनोज के नामांकन जुलूस में फंसे अफसर

मनोज के नामांकन जुलूस में फंसे अफसर

फर्रुखाबाद: बसपा के पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के नामांकन जुलूस में फ़तेहगढ चौराहे पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल की गाड़ी फंस गयी| जिन्हें बमुश्किल पुलिस कर्मियों ने निकाला|

सदर सीट से अपना पर्चा दाखिल करने के लिये मनोज अग्रवाल फ़तेहगढ़ चौराहे पंहुचे| उनके साथ सैकड़ो समर्थको का जुलूस था| कुछ ने नारेबाजी भी की| भीड़ से चौराहे पर जाम लग गया| उसी दौरान जिलाधिकारी के साथ गाड़ी बैठकर गुजरे एसपी भी अव्यवस्था का शिकार हो गये | आला अफसरों की गाड़ी भीड़ भीड़ में फंसते देख पुलिस कर्मी हरकत में आये| उन्होंने भीड़ और वाहनों को किनारे कर जिलाधिकारी की गाड़ी को निकाला| उसके बाद कुछ दूर तक समर्थको के साथ पैदल चले मनोज गाड़ी में बैठकर आगे बढ़ गये|

फतेहगढ़ कोतवाल अनूप निगम ने बताया कि उन्हें जुलूस की जानकारी नही हो पायी| जाँच कराकर यदि आचार संहिता का उलंघन हुआ है तो कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments