Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो घंटे लेट हो सकी बंदियों की मुलाकात

दो घंटे लेट हो सकी बंदियों की मुलाकात

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में निरीक्षण के दौरान आये मुलाकातियों को दो घंटे तक जेल के बाहर की इंतजार करना पड़ा | जब दो घंटे बाद अफसर बाहर आये उसके बाद ही मुलाकात शुरू हो सकी|

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह लगभग 11 बजे सेन्ट्रल जेल निरीक्षण के लिये पंहुचे| यह समय जेल की मुलाकात का है अफसरों के आने से मुलाकत करने आये परिजन घंटो तक जेल के बाहर खड़े रहे| जब लगभग दो घंटे बाद जिलाधिकारी बाहर आये तो उन्होंने सभी मुलाकातियों की तलाशी भी करायी| उन्होंने हिदायत देकर कहा की किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु जेल में नही जाने दी जायेगी| मुलाकात करने वाले लगभग दो घंटे तक जेल के गेट के बाहर खड़े रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments