Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में बरामद हुये तीन मोबाइल, चार्जर और ईयरफोन

सेन्ट्रल जेल में बरामद हुये तीन मोबाइल, चार्जर और ईयरफोन

फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल फ़तेहगढ़ में डीएम प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल की छापेमारी से जेल के कैदिर्यो के पास तीन मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन बरामद होने से हड़कम्प मच गया| जेल प्रशासन के हाथ पैर फूल गये| जिलाधिकारी ने जेल सख्त दिशा निर्देश जारी किये है|

रविवार को डीएम-एसपी व नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल और एएसपी अशोक कुमार के साथ अचानक छापेमारी की| उस समय जेल अधीक्षक वीपी त्रिपाठी मौके पर मौजूद नही थे| कई डिप्टी जेलर बिना वर्दी के आ गये| जिसके बाद उन्हें वर्दी पहनने जाना पड़ा| अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी| तकरीबन दो घंटे तक अफसरों ने सघन चेकिंग अभियान जेल के भीतर चलाया| विभिन्य बैरको की तलाशी ली गयी| अफसरों को जमीन में दबे हुये और पेड़ पर टंगे हुये तीन मोबाइल बरामद हुये| इसके साथ ही साथ पांच चार्जर और दो ईयर फोन भी बरामद हुये| इसके साथ ही साथ पुलिस को एक डायरी भी मिली है जिस पर कुछ मोबाइल नंबर लिखे है| जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया|

आचार संहिता के दौरान जेल में मोबाइल मिलना जेल प्रशासन की मिली भगत की तरफ इशारा करता है| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बताया कि पकड़े गये मोबाइलों के सम्बंध में जाँच की जा रही है| यह भी जाँच का विषय है कि जेल गेट से लेकर अंदर तक कई जगह चेकिंग होने के बाद आखिर मोबाइल जेल तक कैसे पंहुचे| इसकी भी जाँच की जायेगी| जेल कर्मीयों की मिली भगत से भी इंकार नही किया जा सकता| उन्होंने बताया की यदि जेल कर्मी दोषी है तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी| एसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया की सर्विलांस के सहारे जेल में मोबाइल के सबूत खंगाले जायेगे| और कार्यवाही की जायेगी| सीओ आलोक कुमार, एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह कई थानाध्यक्षो और चौकी इंचार्जो भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments