Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक की हवा निकालने पर सीआईएसएफ से भिड़ा फौजी

बाइक की हवा निकालने पर सीआईएसएफ से भिड़ा फौजी

फर्रुखाबाद: सीआईएसएफ के साथ नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया| जंहा बाइक की हवा निकालने पर एक सादा कपड़ो में युवक की सीआईएसएफ से भिड गया| दोनों में धक्का-मुक्की भी हुई| बाद में पुलिस ने उसे जाने दिया|

सीओ सिटी के नेतृत्व में लाल दरवाजे पर एकत्रित होकर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने अतिक्रमण अभियान चलाया| पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों की हवा निकाली| कई दुकानदार व बाइक सबार तो अपने आप ही हट गये| कुछ को पुलिस ने जबरन हटा दिया| इसके बाद सीआईएसएफ ठंडी सड़क स्थित बी मार्ट के सामने पंहुची जंहा बाहर खड़ी हुई बाइकों की पुलिस ने हवा निकाल दी| तभी अपने को फौजी कहने वाले एक युवक ने सीआईएसएफ से विवाद कर दिया| विवाद धक्का-मुक्की तक आ गया| जिसके बाद जैसे तैसे मामला शांत कर पुलिस वहां से आगे बढ़ गयी| इसके बाद नेहरुरोड पर भी अतिक्रमण हटाया गया|

कोतवाल डीके सिंह मौके पर मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments