फर्रुखाबाद: युवा महोत्सव आयोजन समिति की तरफ से नगर के चौके चौराहे पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। जिसमे आम जनता ने भी तिरंगे को सलामी दी|
आजादी के 67 वर्ष पूर्ण होने तक कभी भी ऐतिहासिक चौक पर 26 जनवरी पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति द्वारा चौक फर्रुखाबाद में पहली बार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों की स्मृति में ‘एक सलाम तिरंगा को -सार्वजनिक राष्ट्रीय ध्वजारोहण’ का आयोजन आम नागरिकों के लिए किया गया| इस कार्यक्रम में आम नागरिकों के अलावा जिले के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
सुबह 7 बजे फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप षर्मा नें सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण किया और तिरंगा को सलामी दी।सार्वजनिक रूप से सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक तिरंगे को अरुण प्रकाश तिवारी,पप्पन मिंयाँ,ज्ञानी गुरवचन सिंह नें राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। बन्देमातरम् ,गणतन्त्र दिवस अमर रहे,भारतमाता की जय से चौक गूॅंज उठा।कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा नें किया। इस अवसर पर संजीव मिश्रा ,सच्चिदानन्द मिश्रा,बीरेन्द्र त्रिपाठी,सुनील सक्सेना,पूर्व मिस फर्रुखाबाद अदिति वर्मा,स्वाती भारद्वाज,मिस फर्रुखाबाद सृश्टि दीक्षित,मिस्टर फर्रुखाबाद विशाल राज सिंह,नेहा वाजपेयी,मयंक मिश्रा,विवेक चतुर्वेदी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।