Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधुनिक मशीन द्वारा (बोनमेरो डेन्सिटी टेस्ट) का निशुल्क परीक्षण

आधुनिक मशीन द्वारा (बोनमेरो डेन्सिटी टेस्ट) का निशुल्क परीक्षण

फर्रुखाबाद: मेजर एसडीसिंह मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने मेडिकल कालेज की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आधुनिक मशीन द्वारा (बोनमेरो डेन्सिटी टेस्ट) का निशुल्क परीक्षण किया गया इस मशीन के परीक्षण द्वारा शरीर की हड्डियों की जाॅँच कर हड्डी के रोगों का पता लगाया गया ।

गरीबों असहायों को सस्ता इलाज मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए मेजर एस0डी0सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की तरफ से बोनमेरो डेन्सिटी टेस्ट का निशुल्क परीक्षण किया गया। शुक्रवार को मेजर एसडीसिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में सुबह 9 बजे से शिबिर में डाक्टरों की टीम ने मरीजों की जाॅच करना शुरू कर दिया था। शाम 4 बजे तक लगभग 200 मरीजों की जाॅंँच की गयी । कैंप का निर्देशन मेजर एसडीसिंह मेडिकल कालेज के डीन डा0 वीके दीक्षित तथा डा0 सुनील कुमार गुप्ता ने किया इस मौके पर काॅलेज के प्रधनाचार्य डा. केकेसिंह, डा बीएस यादव डा. सिद्वराम, डा.सी.पी.दुबे. डा. कविता दुबे तथा पीआरओ.मनोज कुमार,जयवीर, अटेण्डेन्ट अरविंद कुमार, निशा आदि ने उपचार व अन्य व्यवस्थायें देखी। मशीन आपरेटर प्रदीप कुमार, एरिया बिजनेश मैनेजर मनोज कुमार,सीनियर टैरेटरी मैनेजर तनुज तिवारी ने कैम्प लगाकर मरीजों की जांचे की|

डा0 सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बी0एम0डी0टी0 (बोनमेरो डेन्सिटी टेस्ट) मशीन यह एक आधुनिक मशीन है इस मशीन से अपनी हड्डियों की जाॅँच कराकर हड्डी की कमजोरी तथा हड्डी से होने वाले रोगों का पता लगाया जा सकता है । इस मौके पर बघार, गढ़िया, जेल चौराहा , सींगनपुर,उगायतपुर,कंजियाना,पतौजा,अजमतपुर,विढैल,मुरहास कन्हैया,मुड़गाॅँंव, इंदिरानगर, रूनी, चुरसई, पिपरगाॅँव, जैतपुर, रतनपुर, आदि गाॅँवों के लोगो ने जाॅँच कराकर परामर्स व दवाएं ली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments