Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017रघुवीर गंगवार का नामांकन ना होने से नोकझोंक

रघुवीर गंगवार का नामांकन ना होने से नोकझोंक

फर्रुखाबाद: विधान सभा अमृतपुर से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के समर्थित प्रत्याशी रघुवीर सिंह गंगवार अपना नामांकन कराने आये| लेकिन समय कम होने के कारण उनका नामांकन नही हो सका| जिस पर उनके अधिवक्ता की पुलिस से झड़प भी हो गयी|

रघुवीर सिंह गंगवार अपने प्रस्तावको पंकज, हरपाल, विजय, अशोक, रघुनाथ, नरबेश, विवेक कुमार, सत्यपाल, शोभित व संतोष के साथ अमृतपुर विधान के नामांकन कक्ष के बाहर पंहुचे| जंहा पहले से बसपा के बंटी मिश्रा अपना नामांकन करा रहे थे| रघुवीर गंगवार को कक्ष के बाहर कुर्सी पर बैठा दिया गया| जब वह अन्दर जाने को हुये तो मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें यह कहकर रोंक दिया की समय नही बचा है| जिस पर उनके अधिवक्ता दीपक द्विवेदी की पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुई|

अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह से फोन पर बात की और अपनी समस्या बतायी| जिसके बाद एसडीएम ने नामांकन समय ना होने पर दाखिल करने से मना कर दिया और अगले दिन आने की सलाह दी| रघुवीर गंगवार चले गये| उन्होंने बताया की अन्य किसी समय वह नामांकन करायेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments