Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुरादाबाद ने बिजनौर को सेमीफाइनल में हराया

मुरादाबाद ने बिजनौर को सेमीफाइनल में हराया

फर्रुखाबाद: राज्य स्तरीय हांकी प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल में मैच में मुरादाबाद ने बिजनौर को 3 के मुकाबले 5 गोल से हरा दिया| मुकाबला रोमांचक हुआ|

फ़तेहगढ़ के ब्रहमदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित हांकी सेमीफाइनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सपा महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने किया| मुरादाबाद व नार्दन रेलवे लखनऊ की टीमो ने फाइनल में प्रवेश किया है| पहले सेमीफाइनल में मुरादाबाद ने बिजनौर को पांच-तीन से हरा कर फाइनल में जगह बनायी| इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में सुशील कुमार की हैट्रिक (तीन गोलों) के कारण एनईरेलवे ने लखनऊ ने बरेली को तीन-एक से पराजित किया | पहले सेमी फाइनल मुकाबले में मुरादाबाद और बिजनौर के बीच मुकाबला देखने लायक था|

गयासुदीन आसी, महेंन्द्र सिंह, नितिन सक्सेना, समारोह के अध्यक्ष बलराम सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments