दिल्ली: चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को के6 पॉवर स्मार्टफोन के 4जीबी वाले एडीशन को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
कंपनी ने बताया कि 4 जीबी रैम वाले के6 पॉवर स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि के6 पॉवर स्मार्टफोन का 3 जीबी वाला वर्जन 9,999 रुपये में पहले से उपलब्ध है. के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को 12 बजे दोपहर लॉन्च होगा| इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ एंड्राएड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस फोन के 3 जीबी वाले एडीशन में सोनी आईएमएक्स 258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है.