बस नदी में गिरी, 10 की मौत कई घायल

Uncategorized

वाराणसी|| वरुणा नदी में बस गिर जाने से दस लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 40 किलोमीटर दूर वरुणा नदी में आज सुबह एक बस गिर गई. जानकारी के मुताबिक बस पुल को तोड़ती हुई नदी में जा गिरी. इस में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरी बस बड़ा गांव से कपसेठी जा रही थी. रास्ते में वरुणा नदी पर बने पुल से पहले ड्राइवर बस का नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से बस पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी.

वाराणासी के पुलिस उपाधीक्षक रामअर्ज ने बताया कि यह हादसा आज सुबह हुआ. यात्रियों से भरी एक बस वरूणा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी जिसमें 10 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं.